Ind vs Aus: Shane Warne draws flak for casual racism against Cheteshwar Pujara | वनइंडिया हिंदी

2020-12-18 88

Cheteshwar Pujara put on a dogged show of resistance on the opening day of the 1st Test between India and Australia in Adelaide on Thursday, but was directed to ‘casual racism’ from commentator Shane Warne during his knock, according to fans.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की टीम वापसी करने की पुरजोर कोशिश की है। एडिलेड टेस्ट में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा को अपने जाल में फंसाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। टेस्ट क्रिकेट में लायन ने यह 10वीं बार पुजारा को आउट किया है और वह इस फॉर्मेट में पुजारा को सबसे ज्यादा आउट करने वाले गेंदबाज हैं।

#ShaneWarne #CheteshwarPujara #IndvsAus1stTest